बजाज चेतक का नया वर्ज़न जल्द होगा मार्केट में उपलब्ध, जाने कीमत 

चेतक की मौजूदा स्पीड 63km प्रति घंटे की है चेतक अर्बन में मौजूदा मॉडल की तरह 2.9kWh बैटरी कैपेसिटी दी गई है

 टेकपैक इंस्टॉल होने पर टॉप स्पीड 73kph तक बढ़ जाती है साथ ही सपोर्ट राइडिंग मोड भी मिलता है।

बजाज ने अपडेटेड चेतक प्रीमियम अंडरसीट स्टोरेज की क्षमता 18 लीटर से बड़ाकर 21 लीटर कर दिया है।

 चार्जिग टाइम को लगभग एक घंटा बढ़ जाएगा रेगुलर चार्जर की स्पीड 800w से घटकर 650w कर दी गई है 

जिसके कारण चार्जिंग टाइम 3 घंटे 50 मिनट से 4 घंटे 50 मिनट तक बढ़ गया है

बता दें बजाज चेतक का अपडेटेड वर्जन खरीदने के लिए आपको 1.15 लाख रुपए और एडिशनल ‘टेकपैक’ के लिए 1.21 लाख रुपए खर्च करने होंगे

चेतक अर्बन में कम्पनी 113 किमी की रेंज का दावा किया था।

 1 दिसम्बर की चेतक अर्बन बजाज ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक नया वर्जन लॉन्च किया था जिसकी क़ीमत 1.15 लाख रुपए थी

यदि आप इस स्कूटर से रिलेटेड और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो बजाज की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं

V12 इंजन वाली सुपरकार Lamborghini Revuelto भारत में हुई लॉन्च