kawasaki w175 मार्केट में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
बता दें w175 स्ट्रीट के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियल में डुअल शॉक एब्जॉर्बर पर लगा हुआ है
इसके ग्राउंड क्लीयरेंस को 165 मिमी से कम करके 152 मिमी कर दिया गया है
और पढ़ें
कावासाकी W175 में 177सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कुल्ड इंजन दिया गया है ये पुराने मॉडल जैसा ही दिखता है
इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 12.9 बीएचपी की पॉवर और 6000 आरपीएम पर 13.2 एनएम की पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम है
कावासाकी W175 बाइक में सीट की ऊंचाई घटाकर 786.5 मिमी कर दिया गया है
ब्रेकिंग सिस्टम के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर लगा हुआ है।
कावासाकी W175 बाइक की क़ीमत 1.35 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइस है
अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकिल W175 की तुलना में 12000 रुपए अधिक किफायती बनाती है
दोस्तों इस बाइक की केवल इतनी ही जानकारी हासिल हुई है इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्रदान नहीं की गई है
5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ infinix का सबसे सस्ता फ़ोन
स्टोरी देखे