infinix smart 8 HD: इंफिनिक्स कंपनी ने अपने नए मोबाइल को 8 दिसम्बर को मार्केट में लॉन्च कर दिया है आइए जानें क्या है इस मोबाइल के फीचर्स और प्राइज के बारे में।यह एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जो की मुख्य रूप से चीनी कंपनी मानी जा रही है।इतना ही नहीं यह एक बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस के साथ पेश किया जा रहा है।
infinix smart 8 HD
टेक कंपनी इंफिनिक्स ने स्मार्ट सीरीज के इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप आइलैंड जैसा मैजिक रिंग जैसा की आप आई फ़ोन में सुनते है उससे ही मिलता जुलता फीचर दिया है।यदि आपका बजट कम है और आप एक आईफोन जैसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन साबित हो सकता है।
दोस्तों यदि आप इस स्मार्टफोन के बारे में और भी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में हमारे द्वारा आपको इंफिनिक्स के इस शानदार स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गई है। इतना ही नहीं हम स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में भी चर्चा करने वाले हैं।
infinix smart 8 HD Specification
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें यूजर्स इस फीचर की मदद से म्यूजिक नेविगेशन नोटिफिकेशन अन्य कई चीजे एक्सेस कर सकेंगे ऐसा फीचर एप्पल कंपनी ने आईफोन 14pro मॉडल्स में दिया था। डिवाइस में प्रोसेसिंग के लिए कंपनी ने एंट्री लेवल Unisoc T606 चिपसेट दिया है।
[Ruby_E_Template id="60122"]infinix smart 8 HD Display और कैमरा
इंफिनिक्स स्मार्टफोन में 8 HD में 500 की निट्स ब्रिब्राइटनेस के साथ 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है जो 90Hz की रिफ्रेश रेट पर काम करता है।इस स्मार्टफोन में 8HD के रियर पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और AI लेंस लगा है रिंग के साथ एलडी फ्लैश मौजूद है विडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
Company Name | infinix |
Model Name | infinix smart 8 HD |
Variant | Dual Sim 4G |
Colour Options | क्रिस्टल ग्रीन, शाइनी गोल्ड, गैलेक्सी वाइट और टिंबर ब्लैक कलर |
Display | 6.6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले , 90Hz रिफ्रेश रेट |
Battery | 5000mAh |
Processor | Unisoc T606 चिपसेट |
Camera | Back Camera 13 Mp & Front Camera 8 Mp |
Launch Date | 8 December |
Price | Rs 5669 – 6299 |
Official Website | Click Here |
infinix smart 8 HD Storage
डिवाइस में डेटा स्टोरेज के लिए 3GB रैम 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है रैम को बढ़ाने के लिए 3GB एक्सटेंटेड रैम सपोर्ट और माइक्रो SD कार्ड के जरिए 2TB तक इंटरनल स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
infinix smart 8 HD Battery
डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है कम्पनी के मुताबिक़ यूजर्स 50 घंटे का म्युजिक 36 घंटे वीडियो और 39 घंटे का कॉलिंग टाइम है।ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13GO एडिशन पर वर्क करता है। डुअल सिम 4G ब्लूटूथ 5.0 USB टाइप सेफ़्टी के लिए फिंगर प्रिंट सेंसर गायरोस्कोप प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए गए है।
infinix smart 8 HD Price
इस स्मार्टफोन में चार कलर ऑप्शन की क़ीमत 6299 रूपए रखी गई है इसे क्रिस्टल ग्रीन, शाइनी गोल्ड, गैलेक्सी वाइट और टिंबर ब्लैक कलर में उपलब्ध है।5669 रुपए इंट्रोडक्टरी प्राइस में खरीदा जा सकता है 13 दिसम्बर से ऑन लाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदा जा सकता है
कंक्लुजन
दोस्तों आप इंफिनिक्स कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इस स्मार्टफोन के बारे में और जानकारी हासिल करके इस बुक भी करवा सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आपको इसे खरीदना है तो आप अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर जाकर इसे आसानी से खरीद भी सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें :-