Bajaj Chetak premium vs urbane: दोस्तों बजाज चेतक पुराने समय का एक जाना माना स्कूटर है जो कि पहले पेट्रोल इंजन के साथ आता था। लेकिन नए जमाने को ध्यान में रखते हुए और इलेक्ट्रिक स्कूटर का ट्रेंड को फॉलो करते हुए बजाज कंपनी ने भी अपने सर्वे प्रसिद्ध स्कूटर चेतन को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में प्रस्तुत करने का फैसला ले लिया है।अर्बन के लॉन्च के बाद जल्द अपनी नई अपडेट गाड़ी मार्केट में ला रहा है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपडेट प्रीमियम चेतन 127 किमी की रेंज में मिलेगी। जिसकी बैटरी 3.2kWh की बैटरी के साथ आ सकती है।
Bajaj Chetak premium vs urbane
दोस्तों बजाज कंपनी के द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार यह मालूम पड़ा है कि चेतक प्रीमियम के अपडेटेड वर्जन में टीएफटी डैश मिलेगा आपको बता दे अपडेटेड मॉडल में स्पीड 73 km मिल सकती है अभी चेतक स्पीड के मामले में अपने कॉम्पिटिटर्स से पीछे है।फिलहाल चेतक की मौजूदा स्पीड 63km प्रति घंटे की है चेतक अर्बन में मौजूदा मॉडल की तरह 2.9kWh बैटरी कैपेसिटी दी गई है इसमें केवल एक राइडिंग मोड – इको है। टेकपैक इंस्टॉल होने पर टॉप स्पीड 73kph तक बढ़ जाती है साथ ही सपोर्ट राइडिंग मोड भी मिलता है।
दोस्तों यदि बजाज कंपनी के द्वारा नए मॉडल में पेश किए जाने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बजाज चेतक के इलेक्ट्रिकवेरिएंट के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। इतना ही नहीं है हम आपको इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में भी चर्चा करने वाले हैं।
Bajaj Chetak premium vs urbane फीचर्स
दोस्तों यदि बजाज कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए जाने वाले फीचर्स की बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि म्यूजिक प्लेबैक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम रिमोट रिमोट इमोबिलाइजेशन जैसी सुविधा शामिल होगी दोस्तों आप चेतक ऐप के जरिए अपने स्मार्टफ़ोन को डैश से कनेक्ट करके सभी फंक्शन को देख सकते है अथवा ऑपरेट कर सकते है।साथ ही बजाज ने अपडेटेड चेतक प्रीमियम अंडरसीट स्टोरेज की क्षमता 18 लीटर से बड़ाकर 21 लीटर कर दिया है।
[Ruby_E_Template id="60122"]Company Name | Bajaj |
Model Name | Bajaj Chetak premium vs urbane |
Variant | Electric |
Battery Power | 2.9kWh बैटरी कैपेसिटी |
Features | टीएफटी डैश,म्यूजिक प्लेबैक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम रिमोट, रिमोट इमोबिलाइजेशन |
Launch Date | 2024 |
Price | 1.15 लाख रुपए |
Range | 113 किमी |
Official Website | Click Here |
Bajaj Chetak premium vs urbane बैटरी और रेंज
दोस्तों यह तो आप जानते ही होंगे कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी और रेंज काफी ज्यादा मायने रखती है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी चार्जिग टाइम को लगभग एक घंटा बढ़ जाएगा रेगुलर चार्जर की स्पीड 800w से घटकर 650w कर दी गई है जिसके कारण चार्जिंग टाइम 3 घंटे 50 मिनट से 4 घंटे 50 मिनट तक बढ़ गया है बता दे चेतक पहली बार अपने स्कूटर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है।
बता दें बजाज चेतक का अपडेटेड वर्जन खरीदने के लिए आपको 1.15 लाख रुपए और एडिशनल ‘टेकपैक’ के लिए 1.21 लाख रुपए खर्च करने होंगे। चेतक अर्बन में कम्पनी 113 किमी की रेंज का दावा किया था। 1 दिसम्बर की चेतक अर्बन बजाज ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक नया वर्जन लॉन्च किया था जिसकी क़ीमत 1.15 लाख रुपए थी।
कंक्लुजन
दोस्तों इस आर्टिकल में हमारे द्वारा आपको बजाज चेतक के इलेक्ट्रिक वेरिएंट के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गई है। यदि आप इस स्कूटर से रिलेटेड और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो बजाज की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आपइस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो बजाज के नजदीकी शोरूम में जाकर ऐसे बुक करवा सकते हैं और खड़े भी सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें :-